DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया के कांति साहू सीबीएसई 12 वीं में प्रथम स्थान
DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया के कांति साहू सीबीएसई 12 वीं में प्रथम स्थान
बिलाईगढ़ – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने कक्षा – 12 वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है वही DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया के 12 वीं में कुल 16 विद्यार्थी अध्यनरत थे जिसमे से बायो में 14 विद्यार्थी औए मैथ में 02 जिसमे से 9 विद्यार्थी उतीर्ण , 2 विद्यार्थी पूरक , और 5 फेल हो गये वही 12 वीं कक्षा में कांति साहू पिता दिलीप साहू ग्राम ( धोबनी ) को 76.6% प्राप्त हुई है जो विद्यालय में प्रथम स्थान पर है विद्यालय में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिवार ने उसे बधाई व शुभकामनाएं दिया वही तेजस्वनी साहू पिता दयानिधि साहू को 72 .2 % प्राप्त हुआ है ।
मयंक चंद्रा 67.6 % , हेमा साहू पिता उपचंद साहू को 60.2% प्राप्त हुआ है। इस सफलता का पूरा श्रेय बच्चो ने टीचर और अपने माता – पिता को दिया है ।