Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के 4 नए जिलों के लिए पुलिस के 738 पदों की मिली स्वीकृति

छत्तीसगढ़ के 4 नए जिलों के लिए पुलिस के 738 पदों की मिली स्वीकृति

नए जिले मोहला मानपुर-चौकी, सक्ती, सारंगढ़ और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नई पुलिस चौकियों और थानों के लिए सरकार ने 738 नए पदों की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है..

रायपुर – छत्तीसगढ़ के चार नए जिले मोहला मानपुर-चौकी, सक्ती, सारंगढ़ और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नई पुलिस चौकियों और थानों के लिए सरकार ने 738 नए पदों की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए 88 पद (प्रति कार्यालय 22 पद) और रक्षित केन्द्र (पुलिस लाईन) के लिए 850 पद (मोहला मानपुर चौकी के लिए 176 पद और अन्य तीन कार्यालय के लिए 158 पद प्रति कार्यालय) इस प्रकार कुल 738 पदों की स्वीकृति दी गई है।

 

Back to top button