संयुक्त कलेक्टर डॉ.स्निग्धा तिवारी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
संयुक्त कलेक्टर डॉ.स्निग्धा तिवारी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर डॉ.स्निग्धा तिवारी ने आज कलेक्टोरेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मधाईभाठा, तहसील भटगांव के निवासी श्रीमती सियाबाई अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् वारिस के रूप में नाम छूट जाने का कारण प्रस्तुत करते हुए नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन लेकर
आई थी, इस संबंध में तहसीलदार भटगांव को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत तिलाईपाली, बिलाईगढ़ की निवासी शांति कुमारी ने मनरेगा में मेट का कार्य प्रदान करने हेतु आवेदन किया, इस संबंध में सीईओ जनपद बिलाईगढ़ को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम परसदा बड़े, तहसील सारंगढ़ के निवासी पुनीराम पटेल ने अपनी दिव्यांग पुत्री कुमारी ईश्वरी पटेल हेतु खाद्यान्न सहायता के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में उनकी पुत्री का नाम नहीं है जिससे उसके पालन-पोषण में अत्यधिक परेशानी हो रही है, संयुक्त कलेक्टर ने इस संबंध में खाद्य शाखा को त्वरित निराकरण कर उचित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। ग्राम-कर्राकोट, तहसील बरमकेला निवासी अहिबरन धान बिक्री पर रोक लगाने संबंधी समस्या को लेकर आए हुए थे, जिसमें तहसीलदार बरमकेला को जांच करने के निर्देश दिए। ठीक इसी क्रम में ग्राम-गगोरी, तहसील भटगांव निवासी धरम सतनामी धान बेचने संबंधी ऑनलाइन टोकन बहाल करने हेतु आवेदन लेकर आए थे, जिस पर संयुक्त कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित निराकरण किया गया।
जनदर्शन में राशन कार्ड बनाने, नामांतरण, भूमि बंटवारा, धान खरीदी संबंधी समस्या एवं मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाता है।