Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

 3 दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला  का शुभारंभ किया बालपुर में …..

3 दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला  का शुभारंभ किया बालपुर में …..

 

सरसीवा – आज ग्राम बालपुर में माननीय श्री चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन
पहले दिन भव्य राम-राम कलशयात्रा निकालकर गाँव गली से भ्रमण करते हुए भजन स्थल पहुंचा और मेला

स्थल में बने मुख्य जैतखाम्भ के चारो ओर विधिवत सात फेरे लगाकर पुजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियो के खुशहाली हेतू मंगलकामना किया ।

मेले में लोंगों के मनोरंजन के लिए खेल-खिलौनों सहित झूला, सर्कस और हजारों दुकानें भी सजी हुई हैं जो क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं के प्रमुख मनोरंजन का केंद्र होगा।

Back to top button