Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़रायपुर

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाईड जम्बूरी इस बार राजस्थान में छग से 381 बच्चे रवाना …..

18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाईड जम्बूरी इस बार राजस्थान में छग से 381 बच्चे रवाना …..

रायपुर – 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी इस बार राजस्थान में आयोजित हो रही है । जो पाली जिले के रोहट में आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 तक

आयोजित होने वाली हैं । इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले 381 बच्चों को रायपुर रेलवे स्टेशन से राजस्थान के लिए विदा किया छग के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम इस अवसर में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी भी उपस्थित थे ।

Back to top button