जुनवानी में गुरु घासीदास जयंती में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े शामिल हुए।
बिलाईगढ़ – आज भटगांव मंडल के ग्राम पंचायत जूनवानी मे गुरु घासी दास बाबा की जयंती मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश लाल जांगड़े शामिल हुऐ
वही डॉ जी कहा की गुरु घासीदास बाबाजी मानव जाति के कल्याण के लिए जो भक्ति मय रास्ते बताऐ है उसमे समस्त मानव जाति चल रहे है । जैतखम्भा में
पालो चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवम् बाबाजी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवम् क्षेत्र वाशियो के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना किया