अवैध महुआ शराब 12 लीटर व छः जुआरियांन से 9000 हजार रुपये जप्त किया
बिलाईगढ़ – नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है जिसका पालन करते हुए बेलादुला चौकी प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे
व स्टाप द्वारा अवैध महुवा शराब 10 लीटर एवम 2 लीटर कुल 12 लीटर जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । धारा 13 जुआ एक्ट की 1 प्रकरण पर कार्यवाही किया गया जिसमें 6 जुआरियांन से नगदी 9000 रुपये जप्त कर सभी आरोपियों को धारा 151 जा फ़ौ की कार्यवाही कर जेल भेजा गया। दिनांक – 21/09/22 को 7 प्रकरण motor vehichles एक्ट की कार्यवाही किया गया