Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान सोनाखान में की गई घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान सोनाखान में की गई घोषणाएं

1. शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा

2. ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति

3. सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति

4. सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा

5. टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जायेगा

6. गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जायेगा

7. सोनाखान में सहकारी बैंक खोला जायेगा

8. जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा

9. क्षेत्र के 44 गांवों में वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा

10. गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा

11. चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा

12. सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा

13. गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला जाएगा

Back to top button