घटिया सड़क मरम्मत कर लाखों गटक जाने की फिराक में ठेकेदार और अधिकारी
घटिया सड़क मरम्मत कर लाखों गटक जाने की फिराक में ठेकेदार और अधिकारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ जिला के कई क्षेत्रों में सड़क मरम्मत का काम चल रहा है जहां भ्रष्टचार की सीमा इतना पार हो चुका है उसके बाद भी किसी भी अधिकारी को दिखाई नहीं दे रहा है घटिया सड़क आज सोशल मीडिया की सुर्ख़ियो में है और सारंगढ़ जिला खूब भ्रष्टाचारी का नाम कमा रहा है रामटेक मे बन रही सड़क मरम्मत का कार्य घटिया है कि अभी पूरी तरह से बना नहीं उखड़ना शुरू हो चुका है ये तस्वीर सड़क मरम्मत दिखावे का पर्दा हटा दिया है ऐसे महान ठेकेदार को सरकार करोड़ों रुपए दे कर सड़क बनाने जिम्मा दे देता है और शर्म तक नहीं आती उनके जांच अधिकारी को घटिया स्तर हीन सड़क को अच्छी और पक्की बताने मे हिचकिचाहट तक नहीं होता प्रधानमंत्री सड़क के जिम्मेदार अधिकारी की आंखो मे पट्टी बांध ठेकेदार के हवाले छोड़ सरकारी तनख्वाह खा रहे है करोड़ों की सड़क जिला से महज 10 से 15 किलोमीटर दूर बन रहा है जिला के बड़े बड़े अधिकारी यहां बैठे हुए है अब उनसे ही जानता आश और उम्मीद लगाया बैठा है कि नया जिला है विकास होगा अच्छा होगा लेकिन यहां तो भ्रष्टचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें अधिकारियो का तनिक भी चिंता नहीं और ना ही डर दिखाई दे रहा है ।