Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

तिलाईपाली में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया 54 लाख की सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

तिलाईपाली में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया 54 लाख की सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

सरसीवा – तिलाईपाली ग्राम पंचायत में 54 लाख सी सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन संसदीय सचिव विधायक बिलाईगढ़ चंद्र देव राय ने किया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में राय ने बताया कि सी सी रोड निर्माण हो जाने से तिलाई पाली सहित क्षेत्रवासियों को रोड की समस्या से राहत मिलेगी भूपेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजना के माध्यम से गरीब मजदूर किसान सहित सर्वहारा समाज के उत्थान विकास की दिशा में उत्तरोत्तर कार्य करते हुए अग्रसर हो रहे हैं और योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके इस दिशा में उत्तरोत्तर कार्य किये जा रहे हैं। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार होती दिख रही है।

उन्होंने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान प्रमुख रुप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा, उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी विनोद रात्रे, तिलाई पाली सरपंच,व जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button