Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोई भी अधिकारी कर्मचारी ना छोड़ें मुख्यालय, ना ही मिलेगा अवकाश सारंगढ़ जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सारंगढ़ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम ने जारी किया आदेश…

कोई भी अधिकारी कर्मचारी ना छोड़ें मुख्यालय, ना ही मिलेगा अवकाश सारंगढ़ जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सारंगढ़ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम ने जारी किया आदेश…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर फरिहा आलम सिद्दीकी ने जारी आदेश मे कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की पंचम विधानसभा का पंद्रहवा सत्र दिनांक 01.12.2022 से 06.01.2023 तक आहूत है | उक्त अवधि में प्राप्त होने बाले स्थगन, आश्वासनों, तारांकित/अतारांकित, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार/जानकारी निर्धारित सम्रयावधि में त्वरित कार्ययाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस जिले में पदस्थ/कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से एतद्‌ द्वारा आदेशित किया जाता है कि वे सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे ।

 

 

k

Back to top button