Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज का वार्षिक महासम्मेलन सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी मड़वा में शामिल हुऐ दिनेश लाल

प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज का वार्षिक महासम्मेलन सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी मड़वा में शामिल हुऐ दिनेश लाल

गिरौदपुरी – प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज का वार्षिक महासम्मेलन सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी मड़वा में 10 दिसंबर दिन शनिवार को प्रगतिशील

छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश प्रबंधकारिणी की बैठक दिनांक 13 /11/22 में लिए गए निर्णय के अनुसार संस्था की आमसभा शनिवार 10 दिसंबर को को सुबह 11:00 बजे से सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी मड़वा में आयोजित की गई संस्था के सम्मानित

पदाधिकारी , सदस्य सभी बैठक में शामिल हुऐ डॉ दिनेश लाल जांगड़े भी बैठक में अतिथि के रूप में शामिल हुऐ बैठक में निम्न विषय पर चर्चा हुआ सतनाम धर्मशाला गिरौधपुरी का साज-सज्जा किए जाने हेतु विस्तृत चर्चा संस्था के नियमावली (13) ख में आंशिक संशोधन पर चर्चा एवं अनुमोदन संस्था के नये सदस्यों का अनुमोदन अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।

Back to top button