नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से साइंस वाणी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ का कमान सौंपा गया युवराज निराला को
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से साइंस वाणी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ का कमान सौंपा गया युवराज निराला को
सारंगढ़ बिलाईगढ़-जैसे कि आप सभी जानते हैं। युवराज निराला निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। जो समाज के हितों के लिए जनता के समस्याओं का अपने कलम की स्याही से लगातार पब्लिश करते आ रहे हैं। जनताओ की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। और सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रता लोगों को दिलवाले का काम करते हैं। निष्पक्ष के साथ काम करते हुए जनता की समस्याओं का उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा के उनको उसकी अधिकार को दिलवाने का पूरा कार्य करते हैं। जोकि बिलाईगढ़ ब्लॉक का रिपोर्टर के नियुक्ति में था। जिसकी निष्पक्ष पत्रकारिता को देखते हुए संपादक जी के कुशल नेतृत्व से युवराज निराला को नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का ब्यूरो चीफ के लिए नियुक्ति किया गया।