सारंगढ बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही – चोरी की 07 बाईक बरामद, 06 मोटर सायकल चोर पुलिस हिरासत में।
सारंगढ बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही – चोरी की 07 बाईक बरामद, 06 मोटर सायकल चोर पुलिस हिरासत में।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के बरमकेला थाना अंतर्गत
क्षेत्र में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी कि इसी संबंध में आज सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बरमकेला व सारंगढ़ क्षेत्रों से चोरी हुई बाइको व आरोपियों का खुलासा किया गया। राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ जिला अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर जिला सारंगढ बिलाईगढ के मार्गदर्शन में थाना बरमकेला क्षेत्र के गांव में मुखबीर लगाया था जो कि दिनांक 06/12/2022 को मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि आरोपी 1. रोहन चौहान पिता सुन्दरमणी चौहान उम्र 21 वर्ष सा० खिचरी थाना बरमकेला 2. राजेश निषाद पिता गौरीशंकर निषाद उम्र 18 वर्ष सा० बुदेली थाना बरमकेला 3. विक्की ऊर्फ पुष्पेन्द्र नायक पिता शंकर लाल नायक उम्र 18 वर्ष सा० वार्ड क्रं0 06 बरमकेला थाना बरमकेला 4. जितेन्द्र यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 20 वर्ष सा0 बुदेली थाना
बरमकेला 5. दीपक निषाद पिता किशोर निषाद उम्र 23 वर्ष सा० लेन्धा थाना बरमकेला 6. रामकृष्ण नायक पिता जुझारू नायक उम्र 52 वर्ष सा० खोरीगांव थाना बरमकेला सभी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ उ0ग0 ने आज से करीब 02 माह पूर्व के अंदर आस पास के इलाको से घोठला सरिया क्षेत्र एवं डोगरीपाली क्षेत्र से करीब 07 नग मो0सा0 को चोरी कर लाकर आरोपी क्रं0 06 निवासी खोरीगांव के पास मो0सा0 के नंबर प्लेटो को निकालकर नगदी रकम करीब 75000/-रू0 मे बिक्री किये है मुखबीर सूचना पर आरोपी गण क्रं0 01 से 05 तक को थाना लाकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये आरोपी क्रं0 06 के पास मो0सा0 बिक्री करना अपने अपने मेमोरण्डम कथन में दिये है। जो मेमोरण्डम कथन के मुताबिक आरोपीगणों को गवाहो के साथ लेकर आरोपी क्रं0 06 के घर जाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी क्रं0 06 ने आरोपीगणो के द्वारा विक्रय किये गये मो0सा0 को गवाहो के समक्ष पेश किया जिसे आरोपी 06 से आरोपीगणों के द्वारा 07 नग भिन्न भिन्न मो0सा0 को बेचे गये को आरोपी क्रं0 06 के द्वारा पेश किया गया जिसे समक्ष गवाह के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो आरोपी क्रं0 06 का कृत्य धारा 411 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी क्रं0 06 को विधिवत गिर0 किया गया गिर0 की सूचना परिजनों को दिया एवं आरोपी क्रं0 01 से 05 का भी कृत्य धारा 41(1-4) / 379 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर0 कर गिर० की सूचना परिजनो को दिया गया। तथा प्रकरण मे जप्त वाहनों का वाहन स्वामी के पतासाजी किया जाना शेष है अत आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का होना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर का इस्तगाशा तैयार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना बरमकेला निरीक्षक थाना प्रभारी रूपेन्द्र नारायण साय प्र0आर0 398 केशव प्रसाद देवता 245 कुंवर टोप्पो 770 सोनसाय यादव आरक्षक 524 विजय यादव 962 रविन्द्र डनसेना 1091 मिनकेतन पटेल 964 कृष्णा डनसेना 966 दिगम्बर पटेल 854 गोपाल डनसेना 914 अशोक पटेल 468 रामदयाल लकड़ा 893 तुलेश्वर प्रसाद साहू एवं थाना बरमकेला स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।