Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

पंचायत विभाग के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित नगरीय निकायों की आरक्षण कार्यवाही 17 दिसंबर को यथावत होगी

पंचायत विभाग के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित

नगरीय निकायों की आरक्षण कार्यवाही 17 दिसंबर को यथावत होगी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय नवा रायपुर से 16 दिसंबर 2024 को आरक्षण की कार्यवाही स्थगित करने के लिए संचालक पंचायत संचालनालय एवं राज्य के सभी कलेक्टर को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पूर्व में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में प्रवर्गवार एवं महिलाओं के आरक्षण हेतु 17 दिसंबर 2024 को कलेक्टर कार्यालय व ब्लॉक कार्यालयों के सभाकक्ष में कार्यवाही तय किया गया था जिसमें जिला पंचायत के सदस्य, तीनों जनपद पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य एवं तीनों ब्लॉक सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरमकेला के ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच के पद शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के आरक्षण के संबंध में कलेक्टर धर्मेश साहू ने जानकारी दी है कि 17 दिसंबर को निर्धारित आरक्षण कार्यवाही समय पर की जाएगी।

Back to top button