सरस्वती शिशु मंदिर धोबनी में हुआ आवर्ती प्रशिक्षण
सरस्वती शिशु मंदिर धोबनी में हुआ आवर्ती प्रशिक्षण
धोबनी – (सरसीवा ) दिसंबर माह का आवर्ती प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर धोबानी में आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा ॐ , भारत माता , सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर आवर्ती वर्ग का उद्घाटन सत्र पूरा हुआ उसके पश्चात केंद्रीय विद्यालय सरसीवा से आये पंकज प्रधान ने सभी आचार्य , दीदियों की परिचयात्मक
बैठक ली जिसमें सरसीवा संकुल के अंतर्गत आने वाले 7 विद्यालय के 60 आचार्य / दीदी आवर्ती में उपस्थित रहे। तत्पश्चात रेखा दुबे दीदी जी ने शिशु वाटिका विषय पर कालखंड लिये जिसमें छोटे बच्चों को गीत के माध्यम से कैसे पढ़ना व नित्य करना सिखाए इस विषय पर दीदियों को प्रशिक्षण
दिया। अंतिम कालखंड में बालिका शिक्षा के विषय पर चर्चा हुआ। आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग में अतिथि के रूप में योगेश्वर साहू गुरूकुल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ,तोषण लाल साहू उपाध्यक्ष , जगमोहन लाल साहू प्राचार्य ,भुनेश्वर साहू सचिव , महेश राम जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत सोहागपुर , भूपेंद्र साहू सदस्य जिला ग्राम भारती ब .बा , प्रधानाचार्यों में भानु प्रताप चंद्रा , प्रहलाद साहू , भगवती साहू , लालजीत बंजारे , लाला राम खूंटे , दौलत प्रसाद श्रीवास , दिलीप चौहान उपस्थित रहे।