सारंगढ़ में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
सारंगढ़ में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में सारंगढ़ के खेलभाटा मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ महतारी और मां शारदा की पूजा के बाद तीनों ब्लॉक के गुब्बारे को आकाश की ओर छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बिलाईगढ़ के विधायक कविता लहरे ने दौड़ को हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को रवाना की। इस दौरान लोकनृत्य के साथ सभी खेल का आयोजन किया गया। विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े ने विजेताओं को पुरस्कृत की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी विभावरी ठाकुर, सेजेस नोडल अधिकारी नरेश चौहान, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोसले, नरेंद्र जांगड़े, प्रभारी खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, व्यायाम शिक्षक आरती शुक्ला, राजाराम उरांव, ममता साहू, फकीरा यादव, संपादक गोल्डी नायक आदि उपस्थित थे।