गिरदावरी जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी तहसीलदार को भुईयां पोर्टल एवं धान खरीदी में सुधार के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
गिरदावरी जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी तहसीलदार को भुईयां पोर्टल एवं धान खरीदी में सुधार के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 27 नवंबर 2024/ धान खरीदी से जुड़े फसल रकबा के सत्यापन में गिरदावरी जांच के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सभी तहसीलदार को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में मोबाईल एप्प के माध्यम से रकबा सत्यापन का कार्य जारी है जिसमें गिरदावरी सर्वे में कतिपय रकबों में धान के स्थान पर अन्य फसल एवं परत भूमि तहसील स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा इन्द्राज किया जाना प्रतिवेदित किया गया है। जिले में धान की जगह अन्य फसल के 652 प्रकरण पाया गया, वहीं फसल का गिरदावरी में रकबा सही नहीं पाया गया, ऐसे 368 प्रकरण पाया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में संबंधित पटवारी से रकबा जांच के त्रुटि भुईयां पोर्टल एवं धान खरीदी का तहसीलदार मॉड्यूल में सुधार करना सुनिश्चित करें ताकि उक्त रकबा में धान का क्रय न हो एवं इस कार्यालय को पालन प्रतिवेदन प्रेषित करें।