मोटर साइकल की ठोकर से घायल कुनाल रत्नेश की अस्पताल में हुई मौत।
मोटर साइकल की ठोकर से घायल कुनाल रत्नेश की अस्पताल में हुई मौत।
सरसीवा – बीते दिनों सरसीवां के पास मुड़पार गांव में एक सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक युवक कोमा में चला गया था और उसका ईलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। हादसा मुड़पार से रायकोना मुख्य मार्ग के मजीठा तालाब के पास हुआ था जहां रामभाठा के युवक ने तेज रफ्तार से वाहन चला कर सड़क किनारे बैठे कुनाल उसके 2 दोस्तों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस मामले का थाना सरसीवां में पंजीबद्ध हुआ है घटनाकारित दो पहिया वाहन को सरसीवां पुलिस ने जब्ती बना ली। इस हादसे में कुनाल के साथ किनारे में टहल रहे उसके दोनों दोस्तों को भी सामान्य चोटे आई थी। कुनाल का इलाज पिछले 16 दिनों तक चला इसके बाद भी डॉक्टरों ने उसे नहीं बचा पाए और उसकी मौत हो गई। कुनाल का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कुनाल के शव को 26 नवम्बर की शाम को मुड़पार लाए । गांव में जैसे से शव वाहन से कुनाल को लाया गया उसे एक झलक पाने पूरे गांव वाले बेताब हो गए सबकी आंखों में आंसू छलक पड़े। जहां मुक्तिधाम मुड़पार में उसकी अंत्येष्टि की गई। अंत्येष्ठि में बड़ी संख्या में रिश्ते,नाते और ग्रामीण शामिल रहे।