Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीसारंगढ़-बिलाईगढ़

बालविवाह मुक्तभारत अभियान ग्राम पंचायत धोबनी में कार्यक्रम हुआ

बालविवाह मुक्तभारत अभियान ग्राम पंचायत धोबनी में कार्यक्रम हुआ

सरसीवा – बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबनी विशेष ग्राम सभा का अयोजित किया गया। जिसमें
भारत सरकार के निर्देशानुसर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सभी ग्राम पंचायतों में 27 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन हेतु आदेश किया गया था अभियान में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि ,स्कूल औऱ कॉलेज प्रचार्य , शिक्षक ,छात्र – छात्रें, एएनएम, मितानिन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के डाक्टरों ,
,पुलिसकर्मी ,आंगनबाडी कार्यकर्ता ,स्वसहायता समूह , स्वम सेवी संगठन , बाल विवाह
. किसी भी विकसित राष्ट्र एवं सभी समाज के निर्माण के लिए समुदाय के प्रत्येक वर्ग मुख्यतः महिलाएं एवं बच्चों का समग्र रूप से सशक्त एवं सुरक्षित होना आवश्यक है| आधुनिक समाज के विकास में बाल विवाह बड़ी चुनौती है। आज भी बाल विवाह कई समुदाय में सामाजिक परम्परा के स्वरूप में प्रचलित है। बाल विवाह बच्चों का अधिकारों का एक निर्मम उल्लंघन है। सभी बच्चों को परिपूर्ण देखभाल एवं संरक्षण का अधिकार होता है। भले ही वह किसी भी सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि से क्यों ना हो बाल विवाह से प्रभावित बच्चों को अन्य बच्चों की अपेक्षा अधिक देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता होती है| इस कार्यक्रम में श्रीमती नानबाई साहू सरपंच , जगमोहन लाल साहू प्राचार्य , हरिहर साहू सरपंच प्रतिनिधि , वीरेंद्र साहू , रोहित साहू , नर्सिंग बंजारे , बोधी राम साहू पंचायत सचिव के साथ गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button