Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत धोबनी में मितानिनों का हुआ सम्मान

ग्राम पंचायत धोबनी में मितानिनों का हुआ सम्मान

सरसीवा – ( धोबनी ) मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत धोबनी में मितानिनों को सरपंच द्वारा श्रीफल व कंबल देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुखिया अतिथि नानबाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत धोबनी ने मितानिन दिवस के अवसर पर उन्हें कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य
सुविधा दिलाने के लिए बहुत
महत्तवपूर्ण होता है। उनके द्वार बच्चों को टीका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना अस्पताल ले जाना बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी सुविधाएं मिल रही हैं उनके पीछे महत्व पूर्ण श्रेय मितानिनो को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फल फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हरिहर साहू , पुनीराम पटेल पंच ,उषा ठाकुर जिला समन्वयक , सविता कुर्रे ब्लाक समन्वयक , राम कुमारी साहू एम टी , मुकेश कुमार नवरत्न आरएचओ , मनीष साहू आरएचओ , मितानिन में सविता साहू , राधा साहू , पीली बाई मानिकपुरी , शांति पात्रे , अनीता साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Back to top button