Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

विधायक उत्तरी जांगड़े,अरुण मालाकार,सोनी बंजारे,पुरुषोत्तम साहू ,जिला पंचायत सदस्यगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में की शिरकत

ऐतिहासिक खेलभांठा मैदान में हजारों की संख्या में दर्शकों ने फाइनल मुकाबला का उठाया आनंद

फाइनल मुकाबला रायगढ़ बॉयज व सारंगढ़ अरुण इलेवन के बीच खेला गया

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, डी0एस0पी0 स्नेहिल साहू ,कोतवाली थाना प्रभारी भी रहे मौजूद

सारंगढ़ बिलाईगढ़  – सारंगढ़ खेल भांठा मैदान में प्रथम वर्ष भव्य एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रदेश स्तर के टीमों ने हिस्सा लेकर टूर्नामेंट को सफल बनाएं उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में समय-समय पर अंतर राज्य टेनिस क्रिकेट आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिस का फाइनल मुकाबला आज रायगढ़ बॉयज व अरुण इलेवन सारंगढ़ के बीच खेला गया सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विशिष्ट अतिथि श्री अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति श्रीमती वैजयंती लहरें व अन्य अतिथियों,
जनप्रतिनिधियों के साथ खेल मैदान में पहुंचे उन्होंने समस्त दर्शकों का अभिवादन किया तत्पश्चात राष्ट्रगीत व राज्य गीत हुए आगे दोनों टीमों के बीच विधायक उत्तरी जांगड़े ने टॉस कराया टॉस जीतकर रायगढ़ बॉयज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 9 ओवर में महज 48 रन में पूरी की टीम ऑल आउट हो गई दूसरी पारी में सारंगढ़ अरुण इलेवन बल्लेबाजी करने उतरी उन्होंने बिना विकेट गवाएं मैच जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार एमएलए कप सारंगढ़ पर कब्जा जमाया तत्पश्चात स्वागत पुरस्कार व उद्बोधन समारोह आयोजित हुए अतिथियों का आयोजक परिवार ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं यह प्रथम बार एम0एल0ए कप भव्य आयोजन किया गया है आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे दोनों टीमों को बधाई भले ही आज एक रोमांचक मैच नहीं हो पाया क्रिकेट का खेल हार जीत का खेल है उप विजेता टीम के कप्तान को बधाई जैसा कि सारंगढ़ जिले में बड़ा टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ है इसके साथ हमारी विधायक सारंगढ़ जिला की सौगात दी है और आप सब ने एमएलए कप का शुभारंभ किया ऐसा आयोजन हमेशा होता रहे और हमारी विधायक उतरी जांगड़े ही हो पुनः आप सब को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं आप सब का आशीर्वाद हमेशा बनी रहे कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए सभी अतिथियों आयोजन समिति का अभिवादन कर बधाई शुभकामना दी एवं दूर-दराज से आए दर्शक गढ़ एवं खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन कर दोनों टीम को बधाई दी और कहा कि हार जीत तो लगी रहती है लेकिन हारने वाले कभी हार नहीं मानते जीतने वाली टीम को भी बहुत-बहुत बधाई और पुनः में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को स्वागत अभिनंदन करती हूँ आगे विजयी टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नगद व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया प्रथम विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार शील्ड व द्वितीय 75 हजार रुपये व शील्ड से अतिथियों ने पुरुस्कृत किया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण,श्री अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण,श्री पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,श्री सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि,श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद सारंगढ़, श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत, श्री मोहन पटेल अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जनपद सदस्य, श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरें जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनीका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, श्रीमती सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य,जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, डी0एस0पी0 स्नेहिल साहू ,कोतवाली थाना प्रभारी,श्री गनपत जांगड़े विधायकप्रतिनिधि, श्री रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़,श्री संजय दुबे वरिष्ठ कांग्रेसी अध्यक्ष जनभागीदारी,वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी धजाराम पटेल,श्री विष्णु चंद्रा महामंत्री,श्री पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़,श्रीमती सरिता गोपाल अध्यक्ष महिला कांग्रेस सारंगढ़,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक,श्री प्रमोद मिश्रा अध्यक्ष आयोजन समिति, धीरज बहीदार उपाध्यक्ष, शुभम वाजपेई कोषाध्यक्ष,महेंद्र थवाईत पार्षद प्रतिनिधि, नावेद खान युवा नेता, शुभम यादव युवा नेता,अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता, समिति संरक्षक गण अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि,राजकमल अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़,भुपेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष आई0टी0सेल,अभिषेक शर्मा जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सारंगढ़,अशोक केजरीवाल, राजेश नायक, भोले, निशा अग्रवाल,राकेश,सौरभ, हेमंत, सत्यम,अभिषेक,मानव,विकास सेवा दिलीप पवन धर्मेंद्र अविरल राजा आता रोशन अन्य साथीगण व बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Back to top button