Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

आबकारी विभाग ने जप्त किया 7 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा

आबकारी विभाग ने जप्त किया 7 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के द्वारा आबकारी जाँच चौकियों में अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सोमवार को कंचनपुर बेरियर में दो पहिया वाहन पल्सर में आरोपी ओडिशा निवासी बैजनाथ चौधरी और झसकेतन गोशी के द्वारा परिहवन करते कुल 7 किलो 40 ग्राम खाकी रंग के पैकेट बरामद कर जप्त किया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर के एक पल्सर दो पहिया वाहन को जप्त कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपीगण द्वारा रुचिदा ओडिशा मार्ग से छत्तीसगढ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। कार्यवाही में स.जि.आ.अ. आनंद वर्मा, कंचनपुर चौकी प्रभारी आ.उ.नि. रामेश्वर राठिया, आबकारी उप निरीक्षक हाबिल खलखो, उप निरीक्षक विपिन पाठक, उप निरीक्षक लोकनाथ, आरक्षक मोहनलाल चौहान का योगदान रहा।

Back to top button