Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़

संकुल धोबनी में संकुल स्तरीय खेल कूद का आयोजन हुआ

संकुल धोबनी में संकुल स्तरीय खेल कूद का आयोजन हुआ

धोबनी ( सरसीवा ) – संकुल धोबनी में संकुल स्तरीय खेल कूद का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालय से आये हुऐ बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें – प्राथमिक स्तर में कबड्डी ,खो – खो, 50 मी, 100 मी, दौड़ ,लंबी कूद वही पूर्व माध्यमिक स्तर में
कबड्डी ,खो – खो, 100 मी, 200 मी, लंबी कूद,रस्साकस्सी खेल हुआ हायर सेकंडरी के बच्चों के लिए
कबड्डी ,खो – खो, 100 मी, 200 मी, लंबी कूद,रस्साकस्सी ,ट्रिपल जंप में भाग लिये और जो बच्चे प्रथम स्थान आये उन प्रतिभागियों को पुरुष्कार वितरण किया गया और खेल कूद में भाग लेने वाले बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था था। संकुल स्तरीय खेल कूद में प्रथम स्थान आये बच्चों को अब जोन स्तर के खेल कूद में भाग लेंगे। संकुल धोबनी के अंतर्गत पाँच प्राथमिक विद्यालय एवं चार पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे खेल कूद में भाग लिये थे।

Back to top button