Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़रायपुर

अबूझमाड़ के बच्चों के मालखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुएउपराष्ट्रपति की मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिये गोंद में

अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद में

अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रित
संसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कार
वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय और संसद भवन भी दिखायेंगे

रायपुर -अबूझमाड़ के बच्चों ने राज्योत्सव में आज अपने मलखंभ का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि कार्यक्रम देख रहे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पुनः मंच पर जाकर टीम के सबसे छोटे बच्चे को गोद में उठा लिया। उपराष्ट्रपति ने बच्चों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को दिल्ली घुमाने ले जाएंगे, वहां आपको संसद भवन, वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय दिखायेंगे। साथ ही उन्होंने संसद टीव्ही में साक्षात्कार कराने की बात भी कही। उपराष्ट्रपति के स्नेह से बच्चे भी अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी का क्षण है कि हम दिल्ली जाकर देश के भव्य स्मारकों को देखेंगे।

 

Back to top button