Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला समन्वयक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

जिला समन्वयक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

सरसीवा – संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने एल पी पटेल डीईओ सारंगढ़ बिलाईगढ़ को विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।राज्य परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर के आदेश के अतिरिक्त कार्य संकुल समन्वयकों से कराया जा रहा है। जिसका विरोध समन्वयकों के द्वारा किया गया। कार्यवाहक के रुप से कार्यरत समन्वयकों का स्थायी आदेश कई बार ज्ञापन देने के बाद भी आज पर्यन्त तक जारी न होने पर भारी नाराजगी जताई गई एवं अन्य मांगों व समस्याओं से अवगत कराया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेश देवांगन, जिला सचिव डाबर सिंह साहू, जिला प्रवक्ता शंभू टंडन, जिला मिडिया प्रभारी चैतन्यकुमार साहू, विपिन भगत कोषाध्यक्ष,भगत राम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़, आलोक डनसेना ब्लॉक
अध्यक्ष बरमकेला, प्रकाशमणि देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, अनिल साहू, विनोद भैना, मंहगू भारद्वाज, नरसिंह श्रीवास, सुकलाल मीरी, अमित केशरवानी, चोखलाल पटेल,पंकज दुबे, पुरंदर पटेल, हरि जायसवाल, मोहन लाल, छेदूराम चौहान, टेकलाल सोनी, अभिनव नारंग, चुनुक जाटवर, वेदपटेल,सतीश पटेल , नंदकिशोर यादव, सुदर्शन कर्ष, गोकुल प्रसाद, गुरुदास पटेल, सत्यनारायण पटेल, नरेंद्र बघेल सहित समन्वयक गण उपस्थित रहे।

Back to top button