छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
बरमकेला में किया गया खाद्य सामग्री की जाँच
बरमकेला में किया गया खाद्य सामग्री की जांच
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश और सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिले के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और नकली मिठाइयों से बचाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा
बरमकेला के श्री गणेश स्वीट्स से खोवा, विधि रेस्टोरेंट से खोवा, खोवा बर्फी, पेड़ा एवं कलाकंद तथा विजय होटल से बूँदी लड्डू, चमचम का नमूना लिया गया है। इसी प्रकार खाद्य निरीक्षक द्वारा विद्या बेकरी एवं किराना दुकानों के खाद्य सामग्रियों का जांच किया गया।