Breaking News
पावर न्यूज़बलौदाबाजार

जिले के 15 परित्यक्त हितग्राहियों सहित 7 महिलाओं समूहों के लिए 22 लाख से अधिक ऋण स्वीकृत

जिला जनसंपर
जिले के 15 परित्यक्ता हितग्राहियों सहित 7 महिला समूहों के लिए 22 लाख रूपये से अधिक ऋण स्वीकृत

बलौदाबाजार,18 अक्टूबर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाआंे को सशक्तिकरण बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजनांतर्गत जिले के विभिन्न परियोजनाओं से 15 विधवा हितग्राहीयों एवं 7 महिला स्वसहायता समूहों के आवेदनों पर परीक्षण उपरान्त 22 लाख 90 हजार रूपये राशि स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वसहायता समूह द्वारा विभिन्न कार्याे को पूर्व से संचालित है, समूह को आत्मनिर्भर एवं उनके व्यवसाय को गति देने विस्तार करने के उद्देश्य से राशि ऋण स्वीकृत की गई है। राज्य शासन द्वारा इन समूहों को 3 प्रतिशत साधारण ब्याज पर ऋण दी जायेगी तथा इसे 24 से 36 मासिक किश्तों में वापस किया जायेगा। उक्त लाभान्वित स्व-सहायता समूहो में बलौदाबाजार परियोजना अंतर्गत जय लक्ष्मी मां स्वसहायता समूह, पनगांव-80 हजार रूपये, जाग्रति स्वसहायता समूह, पुरैनाखपरी-1 लाख 50 हजार रूपये, कृष्णा देवी स्वसहायता समूह, कोलियारी- 2 लाख रूपये, जय गुरूदेव स्वसहायता समूह, करमनडीह-1 लाख रूपये, सियाशिव स्वसहायता समूह खैरताल-1 लाख रूपये, सिद्धि विनायक स्वसहायता समूह लटुवा-1 लाख 50 हजार रूपये, स्मृति स्वसहायता समूह लटुवा-1 लाख 50 हजार रूपये शामिल है। इसी प्रकार लाभान्वित हितग्राहियों में बलौदाबाजार परियोजना अंतर्गत जुगरी बाई भारती बलौदाबाजार-1 लाख 20 हजार रूपये, पुष्पा वर्मा रवान-80 हजार रूपये, भाटापारा परियोजना अंतर्गत लता अनंत गुर्रा-40 हजार रूपये, प्रीति सोनी गुर्रा-40 हजार रूपये, अनिता धु्रव गुर्रा-40 हजार रूपये, धनेश्वरी वैष्णव गुरूनानक वार्ड भाटापारा-1 लाख 20 हजार रूपये, धनेश्वरी धु्रव चंदली- 40 हजार रूपये, रेश्मा हरबंस शहीद वीर नारायण वार्ड भाटापारा-1 लाख 20 हजार रूपये, पलारी परियोजना अंतर्गत मधु वर्मा वीर शिवाजी वार्ड 12 पलारी- 80 हजार रूपये, कालेन्द्री वर्मा अमेरा -1 लाख 20 हजार रूपये, तिलमती बंजारे कोसमंदी-1 लाख 20 हजार रूपये, महेश्वरी वर्मा गातापार-1 लाख 20 हजार रूपये, अनिता वर्मा दतान-80 हजार रूपये, लवन परियोजना अंतर्गत पुष्पा डहरिया जुड़ा-1 लाख 20 हजार रूपये, अनिता बाई चन्द्राकर धाराशिव-1 लाख 20 हजार रूपये स्वीकृत की गई है।

 

Back to top button