Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सरसीवा

मनपसार ग्राम पंचायत में 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बना सामुदायिक भवन आज भी अधूरा

।। मनपसार ग्राम पंचायत में 6, लाख 50 हजार रूपए की लागत से बना सामुदायिक भवन आज भी अधूरा।।

। बिलाईगढ़ पूर्व विधायक निधि से राशि स्वीकृत ।।
। मनपसार ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच व सचिव ने निमार्ण कार्य करवाया।।

  • सरसीवां /बिलाईगढ़ ब्लाक जनपद पंचायत के अधीनस्थ आने वाले ग्राम पंचायत मनपसार में बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक निधि से गांव में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए शासन से स्वीकृति प्रदान हुआ था। जहां ग्राम पंचायत को सामुदायिक भवन बनाने के लिए 6,लाख 50 हजार रुपए की राशि मिलने के बाद भी सामुदायिक भवन पूरा नहीं हो पाया है । जबकि मनपसार ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक भवन पर अभी भी बहुत से काम होने बाकी है वहीं सामुदायिक भवन पर खिड़की के लिए जगह तो छोड़ा गया है लेकिन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा अभी तक खिड़कियों में लोहे का ग्रील का दरवाजा नहीं फिट किया गया है ।और न ही भवन के अंदर बने कमरें में दरवाजा है न ही भवन में बिजली
    का वायरिंग किया गया है ।
    जबकि मनपसार ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा 6 लाख 50 हजार रुपए से बने सामुदायिक भवन को पूरा होने का हवाला देकर रंग रोगन कर राशि आहरण किया गया है और सरपंच सचिव द्वारा कार्य पूर्ण सुचना पटल में दर्शाया गया है कि 6,लिख का सामुदायिक भवन पूर्व होने का जानकारी दर्शाया गया है । जबकि ग्राम पंचायत मनपसार में बना सामुदायिक भवन सरपंच सचिव की भ्रष्टाचारी का भेंट चढ़ गया है । जबकि बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक निधि का कार्य है आज पर्यंत तक सरपंच सचिव द्वारा सामुदायिक भवन पूरा कर नहीं पाये जबकि सरपंच सचिव द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए सामुदायिक भवन को तालाब पार में निमार्ण करवाया है ।लगता है ग्राम पंचायत मनपसार में शासकीय भूमि की कमी थी इसलिए सरपंच सचिव ने तालाबों का पार कटिंग कर सामुदायिक भवन निर्माण करवाया है।और सामुदायिक भवन का कार्य पूरा होने व भवन में रंग रोगन कर पैसा आहरण कर अपने जेब भरने का कार्य किया है।
Back to top button