Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़रायगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मंत्री ओपी चौधरी ने रामचंडी मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया

मंत्री ओपी चौधरी ने रामचण्डी मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया

वित्त मंत्री ने विवाह मंडल के लिए 4 लाख रुपए की घोषणा की

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अक्टूबर 2024/छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सरिया के ऐतिहासिक श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर का पूजा-अर्चना कर, मंदिर परिसर में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन का निर्माण मंदिर परिसर में किया जाएगा, जो स्थानीय समुदाय के लिए विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थल बनेगा। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। सामुदायिक भवन का निर्माण लोगों के सामाजिक जीवन में अहम योगदान देगा, जिससे उन्हें सामूहिक आयोजनों के लिए एक स्थायी और सुलभ स्थल प्राप्त होगा। उन्होंने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र के कोलता समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्णता है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में विवाह मंडल के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button