Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीपावर न्यूज़

पुलिस चौकी बेलादुला द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के धोबनी दुर्गा पंडाल में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ

पुलिस चौकी बेलादुला द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में धोबनी के दुर्गा पंडाल में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ

प्रहलाद साहू / शब्द पावर

धोबनी – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल , अनुभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर , के निर्देशानुसार जिले में सभी थानों में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम कराने निर्देश प्राप्त हुआ है , निर्देशानुसार

दिनांक – 08/10/24 दिन – मंगलवार को पुलिस चौकी बेलादुला द्वारा धोबनी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत खेलकूद में कुर्सी दौड़, मटका फोड़, साइकिल रेस, का आयोजन किया गया विजेता प्रतिभागीयों को पुलिस चौकी प्रभारी पुरेंद्र मल्होत्रा और अतिथियों द्वारा बच्चों को नगद ईनाम, पुस्तक, कंपास, पेन इत्यादि

पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उदेद्श्य है की पुलिस औऱ आम जनता के बीच मित्र भावना हो व विश्वास बना रहे सामुदायिक पुलिसिंग का अंतिम लक्ष्य समुदाय के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता है। इस

कार्यक्रम में ग्रामवासी का भरपूर सहयोग मिला चौकी प्रभारी मल्होत्रा ने ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए।इस अवसर पर तोषण लाल साहू , सतीश साहू , योगेश्वर साहू , जितेंद्र साहू , शशिभूषण साहू , रोहित साहू , भीष्म देव साहू , हरीश साहू गणमान्य नागरिक , दुर्गा समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Back to top button