हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न बिलाईगढ़ में नेताओं ने की आतिशबाजी
हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न: बिलाईगढ़ में नेताओं ने की आतिशबाजी
प्रहलाद साहू / शब्द पावर
बिलाईगढ़ – हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीत पर मंगलवार की शाम बिलाईगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता ने जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, जिलाध्यक्ष सुभाष जालान सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में जमकर आतिशबाजी की गई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश में विकास की बाजार बिछाई है, उसे देखते हुए हरियाणा की जनता ने भाजपा को पसंद किया और वहां भाजपा सरकार बनाने में हरियाणा जनता की काफी आम भूमिका रही, जिसका परिणाम है कि हरियाणा चुनाव में भाजपा प्रचंड वोट से जीती है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीत का मुख्य श्रेय वहां की जनता को है, जिन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर विश्वास रखते हुए प्रचंड मतों से जिताया।