Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनदर्शन में सुना नागरिकों की मांग व शिकायत

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनदर्शन में सुना नागरिकों की मांग व शिकायत

सारंगढ़ बिलाईगढ़ –  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने नागरिकों से जनदर्शन में मुलाकात कर उनकी मांग व शिकायत को सुना और उस पर कार्यवाही क़े लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किए। कलेक्टर को मिले आवेदनो में, महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के कई आवेदन, अतिक्रमण किए गए कब्जा पर कार्यवाही, नया पेंशन, वृद्धा पेंशन, एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड बनाने, अंत्योदय राशन कार्ड, पीएम आवास का लाभ दिलाने, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, वनोपज संग्रहण की राशि दिलाने, चेलक पटवारी की मृत्यु पर उनके पत्नी द्वारा मृत्यु की स्थिति में दिए जाने वाले शासकीय राशि दिलाने के संबंध में आदि आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Back to top button