सरसीवा थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे की कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वाले कोचियो में खलबली
सरसीवां थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे की कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वाले कोचियों में खलबली
सरसीवां /नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने जिले के सभी थानों व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब जुआ सट्टा व ग़लत कार्यों में संलिप्त रहने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है ।
जहां एक माह सरसीवां थाना का कमान संभाले भगवती प्रसाद कुर्रे ने जैसे ही सरसीवां थाना प्रभारी के रूप पदभार संभाला उसी दिन से थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर कार्यवाही होना शुरू हो गया है।
जहां सरसीवां बस स्टैंड में खुल्लेआम बिकने अवैध शराब पूर्ण रूप प्रतिबंध कर शराब बेचने वाले लोगों को थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ने अवैध शराब लाते व अवैध शराब बचते पाये जान पर जेल जाने को तैयार रहें ।
जहां सरसीवां थाना प्रभारी के डर से आज सरसीवां बस स्टैंड परिसर पर अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर पूर्ण रूप से रोक लग गई है । जहां सरसीवां बस स्टैंड पर आवागमन करने वाले लोग राहत भरी सांसें ले रहे हैं ।जिस तरह से थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ने जुआ सट्टा व क्षेत्र में बिकनें वाले अवैध शराब पर अंकुश लगाया है उससे लगता है कि शराब कोचिए या तो शराब बेचना छोड़ देंगे ।या कहीं रोजी-रोटी कमाने खाने चले जाएंगे। सरसीवां थाना प्रभारी को आए लगभग एक महीने हुआ होगा जहां एक महीने में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अवैध शराब बेचने वाले कोचियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है । जहां सरसीवां थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नाम से अवैध शराब बेचने वाले लोगों में दहशत है ।