पीएम मोदी के मन की बात 114 वां संस्करण सुनते हुऎ – सुभाष जालान
पीएम मोदी के मन क़ी बात 114 वां संस्करण सुनते हुऐ – सुभाष जालान
सरसीवां – पीएम मोदी ने मन की बात के 114 वा संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया इसमें उन्होंने स्वच्छता मिशन और मन की बात के 10 साल पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी साथ ही उन्होंने हाल ही के अमेरिका दौरे से मिले भारत के विरासत के 300 से अधिक कलाकृतियों की चर्चा की। उन्होंने स्वच्छता में योगदान दे रहे देश के अलग-अलग हिस्से के लोगों की चर्चा की और कहा क़ी स्वच्छता को लेकर जारी अभियान से हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना और यह अभियान किसी एक दिन का या एक साल का नहीं होता है यह योगों योगों पर निरंतर करने वाला काम जब तक हमारा स्वभाव बन जाए तब तक करने का काम है मेरा आप सबसे आगरा है कि आप भी अपने परिवार ,दोस्तों , पड़ोसियों या सहकर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा जरूर ले , मैं एक बार फिर स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर आप सभी को बधाई देता हूं। मन क़ी बात कार्यक्रम सुनते हुऐ – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान , झाड़ू लाल साहू मंडल अध्यक्ष सरसीवा ,सुमेश बंजारे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, नारायण साहू भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।