Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बिलाईगढ़

गोबर और गौ मूत्र खरीद कर महिला समूह ने जैविक कीटनाशक एव जैविक खाद उत्पाद कर रहे हैं

गोबर और गौ मूत्र खरीद कर महिला समूह ने जैविक कीटनाशक एव जैविक खाद उत्पाद कर रहे हैं

बिलाईगढ़  – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गोधन न्याय योजनांतर्गत राज्य शासन के मंशानुरूप गोठानों में गोबर खरीदी के साथ साथ अब गौ मूत्र खरीदी कर जैविक उत्पाद बनाकर महिलाओं

को स्वावलंम्बी बनाने की कडी में नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ के कलेक्टर डा.फरिहाआलम सिद्दकी के निर्देश एवं उप संचालक कृषि उमेश तोमर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश्वरी बर्मन ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी के घृतलहरे के त्वरित पहल पर तेंदूदरहा गोठान में गौमूत्र की खरीदी करायी गयी एवं आज गंगा महिला स्व सहाता समूहों को जैविक कीटनाशक दवा बनाने का ब्यवहारिक प्रशिक्षण बी टी एम प्रकाश थवाईत,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आनंन्द सिंह राजपूत द्वारा गोठान परिसर में कराया गया।पांच किस्म के कडुवा पत्ते आंक घतूरा,नीम,करंज सीताफल पत्ती को मिला कर 30 लीटर का ब्रम्हासत्र एवं 25लीटर का नीमास्त्र बनवाया गया जो कि फसलों में जैविक कीट नियंत्रण में उपयोगी होगा।कृषि विभाग के सतत निगरानी में इस गोठान में पैरा संग्रहण का भी शुरूवात कराया गया,वर्मी टांको का अपडेट कराकर 6टांकों में केचुआ भी छोडा गया है।अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य भी जारी है।पशुपालन विभाग द्ववारा पशुचारा की भी बुवाई करायी गयी है।इस अभियान में सचिव राजबहादूर जाटवर,गोठान अध्यक्ष गुहाराम पटेल,अध्यक्ष दिलबाई पटेल सचिव मेम बाई,राधाबाई,दरसमति,सुन्दरमति,शंकरमति,मैनामति,कमल बाई,छतबाई ,दिलेश्वर सिंग सहित ग्रामवासी शामिल रहे।

Back to top button