Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़

नैन्सी का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर जताई खुशी

नैन्सी का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर जताई खुशी

धोबनी – सरस्वती शिशु मंदिर पीपरभवना की छात्रा नैन्सी महिलांग पिता कमलेश महिलांग का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। छात्रा की सफलता पर संचालित विद्यालय के समिति अध्यक्ष साहू ने बिटिया रानी को शुभकामनाएं व खुशी जाहिर किया है। साथ ही नैन्सी की शानदार सफलता के बाद परिजनों औऱ आचार्य /दीदियों में खुशी की माहौल बन हुआ है। दुरुग की रहने वाली नैन्सी महिलांग ग्रामीण क्षेत्र से बिलोंग करती है उसके बाद भी उन्होंने नवोदय विद्यालय के परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ। ग्रामवासी उनके माता- पिता एवं विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दिये। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला राम खूंटे ने बताया की नैन्सी अध्यापन में विशेष रुचि रखती है। व सरल स्वभाव की है।

 

Back to top button