Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीसरसीवासारंगढ़-बिलाईगढ़

हाथियों का दल पहुंचा हरदी जंगल में , किसान धान फसल को लेकर चिंतित

हाथियों का दल पहुंचा हरदी जंगल में , किसान धान फसल को लेकर चिंतित

भडिसार भकुर्रा गंजाईभवना जंगल से पहुंचे हरदी जंगल

।। हाथियों के बार बार आने से किसान चिंतित।। फसल कर रहे हैं बर्बाद।।

।।गाताडीह वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर विभीषण पटेल हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।।

प्रहलाद साहू /पावर न्यूज़

धोबनी – हरदी वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 456 में रविवार तड़के सुबह 4 बजे के लगभग 20 से 25 हाथियों का दल हरदी जंगल पहुंचा बताया जा रहा है कि हाथियों का दल भडिसार , भकुर्रा , गंजाईभवना के जंगलों से नीचे उतरते हुए खेते के रास्ते किसानों के खेतों में लगे धान के फसलों को नुक़सान पहुंचाते हुए हरदी जंगल पहुंचे। हाथियों की संख्या लगभग 20 से 25 बताईं जा रही है । खेतों में लगें धान के फसल को बुरी तरह से नुकसान करते हुए आगे जंगल की ओर बढ़ गये। जहां रविवार सुबह आये हाथियों के दल अभी हरदी वन परिक्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहे हैं।
हरदी वन परिक्षेत्र के रहने वाले किसानो ने अपने खेत में लगे धान फसल को लेकर चिंतित है। जब भी हरदी क्षेत्रों के खेतों मे अच्छी फसल होती है तभी हाथियों का आना शुरू हो जाता है । और हाथियों ने भडिसार , भकुर्रा , गंजाईभवना और हरदी के जंगलों को जंगली हाथियों ने अपना घर बना डाला है। जहां हाथियों का आने जानें का कोई मौसम या समय नहीं रहता है। जबकि सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग में बसा हरदी गांव जहां किसान हमेशा हाथियों के आने से चिंतित रहते हैं।
जहां हरदी वन परिक्षेत्र कक्ष 456 में आये हाथियों को वन विभाग के कर्मचारियो द्वारा मुस्तैदी से नजर बनाये हुए है।
जहां गाताडीह वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर विभीषण पटेल से आये हुए हाथियों के दल के बारे जानकारी लेने पर बताया कि रविवार सुबह भडिसार, भकुर्रा , गंजाईभवना के जंगल तरफ से 20 से 25 हाथियों का दल खेत के रास्ते होते हुए हरदी जंगल पहुंचा है। जहां हाथियों के दल पर जंगल विभाग नजर बनाए हुए है। अभी हाथी हरदी जंगल के ऊपर जंगलों में विचरण कर रहे। जहां वन विभाग के लोग सतत निगरानी कर रहे हैं।

Back to top button