Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीपावर न्यूज़

हरतालिका पर्व को लेकर सुहागिनों में दिखा उत्साह

हरतालिका पर्व को लेकर सुहागिनों में दिखा उत्साह

प्रहलाद साहू /शब्द पावर

धोबनी – हरतालिका तीज के एक दिन पहले गुरुवार को सुहागिनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार रात में करेला चावल करू भारत ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला निराहार व्रत प्रारंभ किया शहर से लेकर गांव तक सुहागिनों ने सामूहिक रूप से करू भात ग्रहण किया। भद्रपद शुक्ल पक्ष तीज के साथ मनाया जाने वाला पर्व हरतालिका तीज को लेकर सुहागिनों में उत्साह दिखा। गुरुवार शाम तक बेटियों के मायके पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। बाजार में भी खूब रौनक थी सिंगार सामग्री से लेकर साड़ियों की दुकान में देर रात तक भीड़ जुटी रही।

बहन बेटियों ने संभाली रसोई
किचन में घर संचालन की व्यवस्था अब बहन , बेटियों के हवाले हो चुकी है। गुरुवार को कई घरों में पर्व के लिए बनी ठेठरी , खुर्मी , गुजिया ,-सोहारी आदि नमकीन एवं मीठे पकवान की महक से वातावरण में उत्साह छा गया है इधर बाजार में करेले का भाव भी काफी पहुंच गया है। घरों में खुशियां ऐसी की छोटी बेटियां भी बड़ों को देखकर तीजहारिन की तरह सज गई है । औऱ पूजन सामग्री में प्रमुख रूप से गीली मिट्टी , बेल पत्र , शमी पत्र , केले का पत्ता , धतूरे का फल और फूल ,अकाव का फूल , तुलसी ,मंजरी जनेऊ , वस्त्र , मौसमी फल फूल ,नारियल कलश, अबीर , चंदन ,घी, कपूर , कुमकुम , दीपक ,दही ,चीनी , दूध और शहद आदि की आवश्यकता होती है।

Back to top button