सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में कृष्ण जन्माष्टमी धूम – धाम से मनाया
सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया
प्रहलाद साहू /शब्द पावर
सोहागपुर – सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में पोला त्यौहार के अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी में धूम – धाम से मनाया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा व कृष्ण जी के अलग – अलग रूपों का झांकी के रूप में दिखाया । अरुण , उदय के भैया बहनों को भगवान श्रीकृष्ण , राधा रानी का रूप दिया गया था। और बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जी का जन्मोत्सव के साथ मटका फोड़ कार्यक्रम का
आयोजन भी किया गया। वहीं गाँव के मुख्य चौक चौराहे में बच्चों ने सामूहिक नित्य भी किया । पोला त्योहार के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजन होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। जन्माष्टमी कार्यक्रम में सोहागपुर , लंकाहुडा गाँव वालों व विद्यालय के पूर्व छात्राओं का भरपूर सहयोग मिला। जन्माष्टमी कार्यक्रम
उत्सव के होने से लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। आज के इस कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शिखर शिक्षा समिति सोहागपुर के विद्यालय के अध्यक्ष चितरंजन साहू , तीजराम पटेल , मनोज यादव विद्यालय परिवार से प्रहलाद साहू प्रधानाचार्य , हेमलता साहू , शशिप्रभा तिवारी , तुकेश्ववरी साहू , राजेश्वरी श्रीवास , यशोदा साहू , प्रीति पटेल , तुलसी साहू , पूर्व दीदी जी में पिंकी साहू , मनीषा साहू कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।