सरकारी पीडीएस या रुपए का गबन करने वालों से वसूली करें एसडीएम – कलेक्टर धर्मेश साहू
सरकारी पीडीएस या रुपए का गबन करने वालों से वसूली करें एसडीएम : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों, मांग, शिकायत आदि से जुड़ें आवेदनों की समीक्षा समय सीमा की बैठक में किया। सरपंच सचिव सहित अन्य व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए सरकारी संपत्ति पीडीएस का या योजनाओं के राशि का वित्तीय अनियमितता (गबन) के लिए कलेक्टर साहू ने एसडीएम और सीईओ को वसूली करने के लिए निर्देशित किया। सरसीवां क्षेत्र के किसानों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किए राजस्व कार्यों फौती नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, रिकार्ड दुरूस्ती, प्राकृतिक आपदा अंतर्गत पशु एवं जनहानि, आवास क्षति राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 आदि आवेदनों पर कलेक्टर ने तहसीलदार को कहा कि ये आवेदन तहसील में देना चाहिए, कार्यालय में बैठते हो कि नहीं। तहसीलदार रूपाली मेश्राम ने कहा मैं कार्यालय में बैठती हूं सर, सभी लोग कलेक्टर कार्यालय आवेदन लेकर आते हैं। कलेक्टर ने एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी को पटवारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने फसल लगे जमीन को छोड़कर बाकी जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विगत माह में किए गए राजस्व पखवाड़ा के प्राप्त आवेदनों का रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पटवारी बस्ता का निरीक्षण करने एसडीएम और तहसीलदार को करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रदेश में आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन, भूअर्जन, पीडीएस राशन दुकानों से वसूली, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सलीहा की तैयारी के संबंध में अधिकारियों से बात की। बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर एस.के. टंडन, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेन्द्र ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी आशीष बनर्जी सहित तहसीलदारगण, सीईओ, सीएमओ, विभिन्न विभागों के एसडीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।