सांप के डसने से हुई मौत बोल बम गये युवक को गले में सांप लटकाना पड़ा महंगा
सांप के डसने से हुई मौत बोल बम गये युवक को गले में सांप लटकाना पड़ा महंगा
सरसीवा – तहसील सरसीवा अंतर्गत बालपुर के रहने वाले युवक की आज सांप डसने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बालपुर निवासी खिलेश्वर चंद्रा अपनी पत्नी वहां बहन को लेकर आज सावन की अंतिम सोमवार को सुबह करीब 5:00 बजे जैतपुर के प्रसिद्ध जतेश्वर महादेव में जल चढ़ाने गया था जहां ग्राम चारभाठा के सपेरा संजय के द्वारा
अपना जहरीला सांप को खिलेश्वर चंद्रा के गर्दन में फोटो खींचने के लिए लटका दिया इस दौरान सांप ने खिलेश्वर के बाएं हाथ के उंगली को काट दिया फिर आनन फानन से उसे घर लाया गया। जिसके बाद उसे कैथा इलाज के लिए ले जाया गया जहां से फिर सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा खिलेश्वर चंद्रा को मृत घोषित कर दिया गया वहीं पुलिस सपेरा संजय को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।