Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सक्ती

पुलिस की सक्रियता से हसौद थाना अंतर्गत लॉज में अवैध रूप से ठहरे पांच युवक हुए गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता से हसौद थाना अंतर्गत लॉज में अवैध रूप से ठहरे पांच युवक हुए गिरफ्तार

सक्ती – नवीन जिला सक्ति के हसौद थाना के अंतर्गत 5 लड़कों सहित लॉज संचालक गिरफ्तार हुए हैं। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 19 /11/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि साहू लॉज हसौद संचालक गुलाब चंद साहू एवं पुरुषोत्तम साहू के द्वारा अपने लॉज में कुछ लड़के लड़कियों को अवैध तरीके से रूम उपलब्ध कराते थे। सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय एमआर अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी डभरा श्री बी एस खुटिया को अवगत कराया गया उसके द्वारा सूचना तस्दीक कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 19 /11/ 22 को गवाहों को साथ लेकर साहू लाज हसौद पहुंचे लॉज संचालक गुलाब चंद साहू एवं उत्तम साहू की उपस्थिति में लॉज को चेक करने पर दोनों लॉज में 1. सुशील दास मानिकपुरी पिता निर्मल दास उम्र 21 वर्ष साकिन गे्रवानी थाना भटगांव 2. राजेंद्र साहू पिता लच्छीराम साहू उम्र 19 वर्ष साकिन लवन थाना 3. राजेश कर्ष पिता अवधराम कर्ष उम्र 25 वर्ष साकिन कनकपुर थाना बाम्हनीडीह 4. लालकृष्ण जाटवर पिता परसराम उम्र 42 वर्ष साकिन पीपरडुला थाना सरसीवा 5. अनिल आदित्य पिता चंदराम आदित्य उम्र 26 वर्ष साकिन शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में मिले तथा उनके साथ 5 लड़कियां भी उपस्थित मिले जिन्हें वहां उपस्थित होने का कारण पूछने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए सही कारण नहीं बताए एवं लॉज संचालक गुलाब चंद साहू एवं पुरुषोत्तम साहू तथा उक्त 5 लड़कों के द्वारा पुलिस के साथ आए गवाह को पुलिस को अपने साथ लाए हुए बोल कर उनको उग्र होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने हेतु उतारू हो गए तब लॉज संचालक गुलाब चंद साहू ,पुरुषोत्तम साहू तथा सुशील दास मानिकपुरी, राजेंद्र साहू ,राजेश कर्ष , लालकृष्ण जाटवर , अनिल आदित्य को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना हसौद पुलिस के द्वारा धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा उक्त मामले की कार्यवाही में उपनिरीक्षक नवीन पटेल ,सउनि लखपति प्रधान, अरुण चंद्रा ,जयपाल कंवर , मिरिश साहू, बृजमोहन नेताम ,सहदेव यादव, अरुण चंद्रा , का विशेष योगदान रहा।

Back to top button