सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में स्वतंत्रता दिवस धूम – धाम से मनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में स्वतंत्रता दिवस धूम – धाम से मनाया गया
सोहागपुर – सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिखर शिक्षा समिति के अध्यक्ष चितरंजन साहू जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। फिर प्रभातफेरी निकला गया, विद्यालय परिवार द्वारा कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किये गये बच्चों के लिए सम्मान समारोह रखा गया जिसमें विद्यालय द्वारा सत्र 2023 – 24 में जो बच्चे अपने कक्षा में प्रथम स्थान पर आए थे। उन बच्चों को मेडल देकर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। कक्षा अरुण – दीक्षा साहू , कक्षा उदय – दीपांशु टंडन, कक्षा प्रथम – विन्दु यादव , कक्षा द्वितीय – भावेश टंडन , कक्षा तृतीय – धनराज दास मानिकपुरी , कक्षा चतुर्थ – मुकेश पटेल (बेस्ट स्टूडेंट ) का मेडल दिया गया , कक्षा पंचम – हिमांशी साहू , कक्षा सप्तम – राहुल पटेल ,कक्षा अष्टम – मोनिका तिवारी , इस तरह से
प्रथम आये सभी बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया। स्टाप से शशिप्रभा तिवारी औऱ यशोदा साहू को भी विद्यालय परिवार के तरफ से मेडल दिया गया। वहीं अध्यक्ष महोदय ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें औऱ अपने माता-पिता , गुरुजनों और विद्यालय की नाम रौशन करें। इस अवसर पर शिखर शिक्षा
समिति के सचिव शोभा राम साहू , मनोज यादव , पालक , विद्यालय परिवार से प्रहलाद साहू प्रधानाचार्य , हेमलता साहू , शशि प्रभा तिवारी, टुकेश्वरी साहू, राजेश्वरी श्रीवास, यशोदा साहू , प्रीति पटेल , तुलसी साहू , उपस्थित रहे।