Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

महाविद्यालय भटगांव के दीक्षारंभ में डॉ दिनेश लाल जांगड़े शामिल हुऐ

महाविद्यालय भटगांव के दीक्षारंभ में डॉ दिनेश लाल जांगड़े शामिल हुऐ

सरसीवा – शासकीय राज महंत नयन दास महाविद्यालय भटगांव  में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा  बिलाईगढ़ के छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े उपस्थित रहे। जिन्होंने महाविद्यालय के छात्राओं

को संबोधित करते हुऐ कहा की विद्यार्थी जीवन में मन लगा कर पढ़ाई करें व अपने लक्ष्य को प्राप्त करें साथ ही माँ बाप के सपनों को पूरा कर अपने गुरुजनों व महाविद्यालय के

नाम को रौशन करें। छात्रों को डॉ जांगड़े  ने ( NEP) नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में बताया। देश में नई शिक्षा नीति लागू होने से छात्राओं को रोजगारमूलक पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल भटगांव के अध्यक्ष रेवती चंद्रा ,  महिला मोर्चा कार्य समिति सदस्य लक्ष्मी साहू ,नवीन वैष्णव पार्षद एवम जिला महिला मोर्चा महामंत्री, धीरज सिंह महामंत्री जिला युवा मोर्चा, रविन्द्र , सुरेश केसरवानी , सतीश रात्रे , रामदुलार साहू , रेशमा सोनवानी , देवेंद्र खूंटे , कला कर्ष , सुरेश रघु , योगेश केसरवानी, रामकृपाल पटेल , गणेश यादव , महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष शुक्ला , प्राध्यापक डॉ.गिरीश वैष्णव , एवम् समस्त स्टाप महाविद्यालय के छात्र – छात्रा  उपस्थित रहें।

Back to top button