जिला ग्राम भारती बलौदाबाजार के तीन दिवसीय वार्षिक कार्य योजना बैठक संपन्न हुआ
जिला ग्राम भारती बलौदाबाजार के तीन दिवसीय वार्षिक कार्य योजना बैठक संपन्न हुआ
बलौदाबाजार – सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ जिला ग्राम भारती बलौदा बाजार के तीन दिवसीय प्रधानाचार्य वार्षिक कार्य योजना बैठक में जिले के सात संकुल तरेंगा , लाहोद , सोहेला , खरतोरा , पिसीद , बिलाईगढ़ , सरसीवा सभी संकुल से प्रधानाचार्य पहुंचे हुऐ थे इस वार्षिक कार्य योजना बैठक में साल भर में क्या – क्या
करना है, उसका योजना बनाया गया। तीन दिवसीय बैठक में अलग – अलग कालखंड हुआ उसमें हर कालखंड में मुख्य विषयों पर चर्चा हुआ। विद्यालय कैसे संचालित करना है उस विषय पर पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन के अवसर पर आयोजक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदा बाजार के
संचालित समिति के अध्यक्ष विजय केसरवानी जी, जिला ग्राम भारती बलौदा बाजार के अध्यक्ष राज नारायण केसरवानी जी, सचिव पुरुषोत्तम साहू जी, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता बिसेन दीदी जी, सहसचिव नीलकंठ यादव जी,
जिला समन्वयक तोलाराम यादव , समिति सदस्य गणेश देवांगन जी जिले के प्रधानाचार्य /प्राचार्य बंधु -भगिनी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा मां भारती ओम सरस्वती माँ की दीप प्रज्वलित , पूजन कर सरस्वती वंदना पश्चात जिला समिति सचिव द्वारा प्रतिवेदन रखा गया एवं मुख्य अतिथि का उद्बोधन प्राप्त हुआ वार्षिक कार्य योजना बैठक की सभी बिंदुओं का लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु करने आग्रह किए जिला समिति अध्यक्ष -उपाध्यक्ष जी द्वारा आशीर्वचन प्राप्त हुआ , बैठक की समापन की घोषणा जिला समन्वयक द्वारा किया गया ।