Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरायपाली जिला महासमुंद में 3 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,महासमुंद , बरगढ़ के कलेक्टर व एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई l

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – दिनांक 16/11/2022 को सरायपाली जिला महासमुंद में 3 जिलों के कलेक्टर व एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई lसीमावर्ती जिलों व राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई l अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु अंतर जिला व अंतर राज्य चेक पोस्ट तैयार करने व पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में सहमती जताई l सरहदी जिलों व राज्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया गया साथ ही बॉर्डर के थानों व जांच चौकियों के मध्य सूचनाएं बेहतर तरीके से आदान-प्रदान किए जाने हेतु रणनीति तैयार की गई l पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पदमनाभपुर में उपचुनाव के मद्देनजर नक्सली मूवमेंट की सूचनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं ज्वाइंट ऑपरेशन कर कार्यवाही करने पर सभी जिलों के कलेक्टर एसपी ने सहमति जताई  आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर सारंगढ़, डॉक्टर फरिहा आलम, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़, राजेश कुकरेजा, कलेक्टर महासमुंद नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराज पटेल, बरगढ़ कलेक्टर मोनिशा बनर्जी, पुलिस अधीक्षक बरगढ़ स्मित परमार उपस्थित रहे l

Back to top button