सारंगढ़ ब्लाक में पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा सत्यापन औऱ केवाईसी अपडेट
सारंगढ़ ब्लॉक में पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा सत्यापन और केवाईसी अपडेट
ग्रामवार गठित दल 1 से 5 जुलाई तक करेगा जांच
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – समाज कल्याण संचालनालय से जारी पत्र के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू ने सारंगढ़ ब्लॉक में पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का पात्र अपात्र के संबंध में जांच करने के लिए पत्र जारी किया है, जिसके पालन में 6 योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन एवं केवाईसी अपडेट के लिए दल को उप संचालक विनय तिवारी ने जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया। ये दल 1 जुलाई से 5 जुलाई तक अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे। ये हितग्राहियों के मूल दस्तावेज से मिलान कर पात्र और अपात्र के संबंध में रिपोर्ट सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ को प्रस्तुत करेंगे।
समाज कल्याण विभाग की योजना सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत 6 पेंशन योजनाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना सुखद सहारा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों का सत्यापन एवं केवाईसी अपडेट कार्य के सुचारू संपादन हेतु सारंगढ़ विकासखंड के ग्रामवार समस्त नामांकित सत्यापनकर्ता अधिकारी प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन का एक दल बनाया गया है।