Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रकम दोगुना करने के नाम पर लोगो से करते थे धोखाधड़ी शिवा साहू

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रकम दोगुना करने के नाम पर लोगों से करते थे धोखाधड़ी शिवा साहू

आरोपी से अब तक कुल 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार की संपत्ति को किया गया है जप्त

दोनों अपराध के अब तक 13 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

सरसीवा – आज दिनांक 19 जून 2024 को उक्त दोनों प्रकरणों के आठ आरोपियों शिव साहू ,लक्ष्मी नारायण साहू ,सूर्यकांत साहू ,रमेश साहू ,दिनेश उर्फ दीपक साहू ,जागेश साहू ,भागवत साहू , कृष्ण कुमार निराला को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से पैसा लेकर रकम दो गुणा करने की लालच देकर लोगों से मिले पैसे को ही रोते का धोखाधड़ी की जा रही थी और लोगों से प्राप्त राशि से स्वयं के लिए संपत्ति का आयोजन किया जा रहा था विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंकों के अकाउंट में जमा किए गए कुल राशि 6 करोड़ 40 लख रुपए को फ्रिज / होल्ड कराया गया है। इसके अतिरिक्त 30 एकड़ जमीन ,राशि करीबन 2 करोड़ 40 लाख एक मकान कुल कीमत 64 लख रुपए वहां 25 नकुल कीमत करीबन 4 करोड़ 3 लाख नगद एक लाख रुपये सोने के आभूषण कीमत 7 लाख रुपये मोबाइल 10 लाख कीमत ₹261000 इस प्रकार अब तक कुल 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार की संपत्ति जप्त की गई है आरोपियों के विरुद्ध कल ₹15000 इनाम की उद्घोषणा पुलिस विभाग के द्वारा की गई है। उक्त जप्त संपत्ति विधिवत कुर्की हेतु कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पत्र प्रेषित किया गया है। अब तक 24 आवेदन करता द्वारा करीबन 4 करोड रुपए की धोखाधड़ी का आवेदन दिया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सरसीवा सउनी टीकाराम खटकर , फागु निराला , सुमत डहरिया , धनेश्वर उराव , साइबर प्रभारी वीक्कु ठाकुर , रायपुर की एसीसीयु की टीम एवं थाना सरसीवा सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Back to top button