Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत सेंदूरस में विशेष ग्राम सभा के बैठक में सरपंच के ऊपर राशि गबन का आरोप लगा

ग्राम पंचायत सेंदूरस में विशेष ग्राम सभा के बैठक में सरपंच के ऊपर राशि गबन का आरोप

सरसीवां –बिलाईगढ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेन्दूरस में आज मंगलवार को विशेष ग्राम सभा रखा गया था। जहां वर्तमान सचिव द्वारा ग्राम कोटवार के माध्यम से पंचायत और आश्रित गांव में भी मुनादी करवाया जहां ग्राम पंचायत सेन्दूरस के लोगों ने ग्राम सभा में पहुंचा। जहां सेन्दूरस ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा ग्राम सभा आयोजन कर ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों को पिछले तिमाही में निकले 15 वे वित्त की राशि का आय- व्यय की जानकारी दिया ।
जबकि सेन्दूरस ग्राम पंचायत पर वर्तमान सरपंच पर पंचायत राशि गबन करने का शिकायत ग्रामीणों ने किया था जिसकी जांच में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सेन्दूरस आये थे । सेन्दूरस ग्राम पंचायत ऐसा ग्राम पंचायत हैं। जहां सरपंच के 5 साल के कार्यकाल में पहला विशेष ग्राम सभा मंगलवार को हुआ जहां इस पंचायत पर कभी भी कोई ग्राम सभा नहीं हुआ था। जबकि सरपंच सचिव को गांव में ग्राम सभा रखना होता है ।और लोगों को ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य के बारे में बताया जाता है। सचिव सरपंच ने गांव स्तर पर क्या-क्या काम करवाया है ।
जहां सेन्दूरस ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव और सरपंच पर गबन का करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था ।जिसके बाद से पूर्व सचिव के स्वास्थ्य खराब होने के पश्चात उसके स्थान पर पदस्थ सचिव ने 6/10/23 को सेन्दूरस ग्राम पंचायत का प्रभार लिया । सेन्दूरस में पदस्थ होने के पश्चात ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आहरण किये राशि से किये गये विकास कार्य के बारे में लोगों को बताया कि 5 लाख 30 हजार रुपए से सेन्दूरस पंचायत और आश्रित गांव रामभाठा में अनेकों विकास कार्य हुआ है। जिसमें नया बोर खनन, कार्य ,गौठानो में लोहे का गेट,और सेन्दूरस मंडी में लोहे का गेट लगवाया गया , रनिंग वाटर, गांव का तालाब साफ-सफाई कार्य , मंडी समतलीकरण और माडल आंगनबाड़ी व पंचायत कार्यालय के लिए स्टेशनरी सामान आदि कार्यों में राशि खर्च करना विशेष ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को बताया ।
सेन्दूरस ग्राम पंचायत में मंगलवार को हुए विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सरपंच तिजाऊ राम गोड़ कुछ समय के लिए ग्राम सभा में उपस्थित रहे। उसके बाद ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सरपंच से अपने गांव में किये गये विकास कार्य और राशि आहरण के संबंध में पूछने पर ग्राम सभा में कुछ जवाब दिये उसके बाद उठ कर चले गये
वहीं ग्राम सचिव ने अपने ग्राम पंचायत को ओ डी एफ होने की जानकारी लोगों को बताई।और गांव को ओ डी एफ होने पर उपस्थित लोगों को ग्राम सभा में शपथ दिलाई । ग्राम सचिव ने विशेष ग्राम सभा सेन्दूरस में रख कर उपस्थित गांव के गणमान्य लोगों को पंचायत में किये गये विकास कार्य के बारे में जानकारी अवगत कराया और अपने कार्यकाल में पदस्थ रहते हुए किये राशि आहरण पैसे की जानकारी लोगों के बीच रखी जहां ग्राम पंचायत सेन्दूरस में विशेष ग्राम सभा में सचिव द्वारा उपस्थित पंचायत के पंच परमेश्वर और गांव के गणमान्य नागरिकों को अपने पंचायत पर खर्च किये गये आय व्यय की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।

वर्सन – सेन्दूरस ग्राम पंचायत के सचिव से विशेष ग्राम सभा के संबंध में जानकारी लेने पर बताई कि आज मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था जिसमें उपस्थित लोगों को 15 वे वित्त की राशि कार्य का आय व्यय लेखा जोखा की जानकारी दिया गया
श्रीमती ज्योति भारद्वाज सचिव ग्राम पंचायत सेन्दूरस।

Back to top button